होली खेलेने से पहले ये तेल लगाएं, बालों को रंगों से खराब होने से बचाएं |Holi 2022|

2022-03-16 42

होली (holi 2022) के रंगों में सिंथेटिक डाई मिली होती है और कई तरह के गुलाल मिट्टी से बनते हैं. जिससे बालों को काफी नुकसान होता है. इसके साथ ही उनकी रूट्स भी खराब होने लगती हैं. अब, ऐसे में सब यही सोचते हैं कि आखिर बालों को रंगों (colors) से बचाने के लिए क्या किया जा सकता है. तो, चलिए इसका तरीका हम आपको बता देते हैं. 
#Holi2022 #HoliTips #BeautyTips #NewsNation